पहले और अब में क्या नया ?
पहले वीडियो में शालिग्राम ने बताया ने कहा था कि, ‘ हमारे कारण बागेश्वर धाम की, सनातन हिंदुओं की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम सभी से क्षमा मंगाते है। आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम या बागेश्वर महाराज से नहीं जोड़ा जाए। क्योंकि आज से उनके साथ हमने अपने सारे पारिवारिक रिश्तें हमेशा के लिए खत्म कर दिए हैं।’वहीँ मंगलवार को जारी किए गए अपने दूसरे वीडियो में शालिग्राम ने अलग ही बयान दे दिया है। शालिग्राम ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर हमारे वीडियो को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि हमरे वजह से सनातन हिंदुओं और बागेश्वर महाराज को किसी भी तरह से ठेस न पहुंचे।’