ओशिवरा थाना में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, उपाध्याय की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया है कि बागेश्वर धाम मुंबई समिति के लोगों ने उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और घर में मौजूद महिला और बच्चों पर भी हमला किया है। यही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि मारपीट की ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हो गई है।
यह भी पढ़ें- यूट्यूबर भूपेंद्र जोगी को मारने की रची गई थी प्लानिंग, सुपारी देकर कराया गया हमला, 3 गिरफ्तार
धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए साढ़े 3 करोड़ खर्च के ऑडियो को लेकर मारपीट
उपाध्याय के मुताबिक, वे 2017 से बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सेवादार हैं। धीरेंद्र और नितिन मूल रूप से पन्ना जिले के ही रहने वाले है। उपाध्याय की पहचान बाबा बागेश्वर धाम महाराष्ट्र सेवा समिति बनाने वाले अभिषेक करंजुले से भी है। अभिषेक ने नितिन के साथी और राजस्थान के रहवासी अशोक शर्मा को धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाने के लिए साढ़े तीन करोड़ का बजट बताया था। इस बात का ऑडियो वायरल भी हुआ था। यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से विवाद पर हाईवोल्टेज ड्रामा, काफी देर तालाब में कूदने की धमकी देता रहा बॉयफ्रेंड, अटकीं लोगों की सांसे, Video Viral