मंत्री पर पूर्व विधायक का आरोप
छतरपुर जिले के चंदला से पूर्व विधायक राजेश प्रजापति ने मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाख मोर्चा खोलते हुए बड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व विधायक का आरोप है कि राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार 307 के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी कृष्णकांत गर्ग उर्फ पप्पू गर्ग को न सिर्फ संरक्षण दे रहे हैं बल्कि पुलिस उनकी वजह से आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है। जिससे आरोपी खुलेआम अपने गांव में घूम रहा है और फरियादी पर दबाव बना रहा है। पूर्व विधायक के द्वारा मौजूदा मंत्री पर लगाए गए इन आरोपों के बाद प्रदेश अध्यक्ष को पत्र जारी कर कहना पड़ा था कि अनावश्यक टिप्पणी नहीं करें। यह भी पढ़ें