bell-icon-header
छतरपुर

खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

एक महीने के ट्रायल बेस पर हो रही शुरुआत

छतरपुरJan 05, 2021 / 08:40 pm

Dharmendra Singh

एक महीने के ट्रायल बेस पर हो रही शुरुआत

छतरपुर। जिले के लोगों के लिए खुशखबर है। झांसी रेल मंडल खजुराहो से ललितपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरु करने जा रहा है। रेलवे 8 से &1 जनवरी तक खजुराहो से ललितपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का शेड्यूल जारी किया है। 24 फेरों की ये ट्रेन एक महीने के ट्रायल बेस पर शुरु की जा रही है। जो यात्रियों के रिस्पांस के अनुसार आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
एनसीआर पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01811/01812 खजुराहो-ललितपुर-खजुराहो पूर्णत आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन 8 से &1 जनवरी तक कुल 24 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01811 खजुराहो स्टेशन से समय सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर छतरपुर स्टेशन पर समय 07.4& पर आएगी। 7.45 बजे तक हाल्ट करने के बाद रवाना होगी जो ईशानगर 08.07 बजे, 8.&& बजे खरगापुर, 9.29 बजे टीकगमढ़, 10.& पर उदयपुर और 11 बजे ललितपुर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01812 ललितपुर स्टेशन से समय 11:.&0 बजे प्रस्थान कर उदयपुर स्टेशन पर समय 12.02 बजे, टीकमगढ़ 12.25 बजे, खरगापुर 01.10 , ईशानगर स्टेशन पर समय 01.&6 बजे, छतरपुर स्टेशन पर समय 01.56 बजे और दोपहर &. 20 बजे खजुराहो स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Chhatarpur / खजुराहो से ललितपुर के बीच 8 जनवरी से चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.