छतरपुर. दीपावली के त्योहार में दिल्ली, इंदौर, भोपाल और कोटा की बसों में निर्धारित से दो गुना अधिक किराए की वसूली पर आरटीओ के द्वारा परमिट निरस्त करने का नोटिस जारी करने के बाद भी बस ऑपरेटरों की मनमानी जारी है। ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉम्र्स पर इंदौर-भोपाल रूट पर तो कुछ बस का किराया कम हुआ है, लेकिन अधिकांश की मनमानी जारी है। वहीं, आरटीओ ने बसों की चेकिंग कर पांच बसों पर जुर्माना लगाया और यात्रियों का अधिक किराया वापस भी कराया।
बस ऑपरेटर अब भी वसूल रहे ज्यादा रकम
इंदौर में बीएएलएलबी के छात्र सख्यसांची को त्योहार पर छतरपुर लौटना है। सव्यसाची ने बुधवार को ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म रेड अस को चेक किया तो इंदौर-छतरपुर रूट पर शिखा मंगलम ट्रेवल्स, अम्बे ट्रेवल्स, खजुराहो ट्रेवल्स, इंटरसिटी ट्रेवल्स, हंस ट्रेवल्स, मिश्रा ट्रांसपोर्ट पर द्वारा अन्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुना किराए में ही टिकट बुक हो रही है। इधर दिल्ली रूट पर सफर एक्सप्रेस, राज कल्पना ट्रेवल्स अब भी ज्यादा किराया ले रहे हैं। दिल्ली से छतरपुर का यूपी रोडवेज में किराया 814 रुपए है। ये ऑपरेटर किसी बस में 1800 तो किसी ने 2500 वसूल रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग एप पर कोटा से छतरपुर आने वाली बबलू ट्रेवल्स ने तो अवैध वसूली की हदे पार कर दी हैं। इस ट्रेवल्स के द्वारा कोटा से छतरपुर तक के लिए 5 हजार किराए की अवैध वसूली जारी है।
कर रहे चेकिंग
आरटीओ ने नौगांव हाइवे पर चेकिंग कारवाई करते हुए यात्रियों से अधिक किराए की वसूलों पर पांच बसें में 45 हजार का जुर्माना लगाया है। आरटीओ ने संस्कार ट्रेवल्स, खजुराहो ट्रेवल्स, राज कल्पना ट्रेवल्स और दीपक ट्रेक्ल्स में यात्रियों से अधिक किराया वसूली और परमिट शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर यह कार्रवाई की है।
इनका कहना है
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में बस टिकट लेने की राशि को चेक किया। बसों में जिन यात्रियों से अधिक किराए की राशि ली है। उन्हें वापस करवाने के साथ बस पर जुर्माना भी लगाया है। यदि किया कम नहीं हुआ तो परमिट निरस्त करेंगे।
विक्रम सिंह कंग, एआरटीओ