scriptजीएसएम स्कूल के बच्चों ने पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न देने की अपील की | Patrika News
छतरपुर

जीएसएम स्कूल के बच्चों ने पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न देने की अपील की

सागर रोड स्थित जीएसएम के छात्रों ने महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखे।

छतरपुरNov 22, 2024 / 10:56 am

Dharmendra Singh

post card

प्रधानमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड के साथ स्कूल के बच्चे

छतरपुर. सागर रोड स्थित जीएसएम के छात्रों ने महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखे। इस अभियान में स्कूल की प्रधानाचार्य सविता श्रीवास, कोऑर्डिनेटर साधना नामदेव, काउंसलर राशी सक्सेना और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया।

पोस्टकार्ड में सर गौर के योगदान को किया रेखांकित


छात्रों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से डॉ. गौर के शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने लिखा कि डॉ. गौर ने सागर विश्वविद्यालय (डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय) की स्थापना कर शिक्षा का प्रकाश फैलाया और लाखों छात्रों को भविष्य संवारने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सविता श्रीवास ने कहा, डॉ. हरि सिंह गौर जैसे व्यक्तित्व को भारत रत्न से सम्मानित करना न केवल उनके योगदान को मान्यता देना होगा, बल्कि यह छात्रों और समाज के लिए भी प्रेरणादायक होगा। काउंसलर राशी सक्सेना ने इस पहल को बच्चों के भीतर देशभक्ति और सामाजिक चेतना विकसित करने का माध्यम बताया, जबकि कोऑर्डिनेटर साधना नामदेव ने इसे एक ऐतिहासिक पहल करार दिया। स्कूल के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी बच्चों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन किया। पोस्टकार्ड अभियान को छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सभी ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री इस मांग पर ध्यान देंगे और डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करेंगे।

छात्रों की भावनात्मक अपील सम्मान दें


अभियान में सभी शिक्षकों और स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हें इस कार्य के महत्व से अवगत कराया। छात्रों ने अपने पोस्टकार्ड में भावनात्मक रूप से प्रधानमंत्री से अपील की कि वे डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न प्रदान कर उनके योगदान को उचित सम्मान दें। छात्रों ने इस अभियान में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। उनके अनुसार डॉ. हरि सिंह गौर ने हमारे राज्य और देश को शिक्षा के क्षेत्र में जो विरासत दी है, उसे सम्मानित किया जाना चाहिए। यह कदम उनकी स्मृति को जीवंत करेगा।

समाज से भी अपील


जीएसएम स्कूल के स्टाफ ने इस पहल को व्यापक स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य सविता श्रीवास ने कहा कि यह पहल छात्रों के लिए एक प्रेरणा है और समाज के अन्य वर्गों को भी इसमें शामिल होना चाहिए। स्कूल के सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस मांग पर ध्यान दें और डॉ. हरि सिंह गौर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करें। यह अभियान न केवल छात्रों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव बना, बल्कि यह देश के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल साबित हो सकती है।

Hindi News / Chhatarpur / जीएसएम स्कूल के बच्चों ने पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न देने की अपील की

ट्रेंडिंग वीडियो