छतरपुर

चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में की गई चेकिंग, वाहनों की भी हुई जांच

छतरपुर. जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुवे छतरपुर पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों में चेकिंग की गई। मार्गो, चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों में पुलिस बल तैनात है, वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही होटल, ढाबा, धर्मशाला या अन्य ठहराव स्थलों में भी भ्रमण कर जानकारी एकत्र की जा रही है। संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

छतरपुरNov 22, 2024 / 09:35 pm

Suryakant Pauranik

चेकिंग करती पुलिस

पुलिस ने शहर में लगाए अलग-अलग पॉइंट
छतरपुर. जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुवे छतरपुर पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों में चेकिंग की गई। मार्गो, चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों में पुलिस बल तैनात है, वाहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही होटल, ढाबा, धर्मशाला या अन्य ठहराव स्थलों में भी भ्रमण कर जानकारी एकत्र की जा रही है। संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। अनावश्यक एवं आपत्तिजनक या भडक़ाऊ पोस्ट डालने व प्रतिक्रिया वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग पॉइंट लगाए गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhatarpur / चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में की गई चेकिंग, वाहनों की भी हुई जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.