scriptBAGESHWAR DHAM बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने किया अपने भाई से रिश्ता तोडऩे का ऐलान | BAGESHWAR DHAM Bageshwar Baba's younger brother Shaligram Garg announced to break the relationship with his brother | Patrika News
छतरपुर

BAGESHWAR DHAM बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने किया अपने भाई से रिश्ता तोडऩे का ऐलान

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री(बागेश्वर बाबा) के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने भाई और बागेश्वर धाम से सभी संबंधों को तोडऩे का ऐलान किया है।

छतरपुरDec 09, 2024 / 08:35 pm

Dharmendra Singh

bageshwar dham

ाम गर्ग ने किया अ

, वीडियो जारी कर बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर से सभी संबंधों का किया त्याग


छतरपुर. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री(बागेश्वर बाबा) के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने भाई और बागेश्वर धाम से सभी संबंधों को तोडऩे का ऐलान किया है। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में यह स्पष्ट किया कि अब वह न तो बागेश्वर धाम से जुड़े रहेंगे और न ही पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से उनका कोई संबंध रहेगा। इस वीडियो में शालिग्राम ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक लिखित सूचना डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में दी है, ताकि उनका यह कदम कानूनी तौर पर भी दर्ज हो सके।
ये कहा वीडियो में

शालिगराम गर्ग का यह कदम उनके और बागेश्वर धाम के बीच चल रहे विवादों का एक नया मोड़ है। शालिगराम ने वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिन्दुओं की छबि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए। क्योंकि हमने आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। इसकी जानकारी हमने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में भी दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। हमारे किसी भी विषय को धाम या महाराज से न जोड़े, हमारा अब उनसे कोई संबंध नहीं है।

सुनिए क्या कहा शालिगराम गर्ग ने

Hindi News / Chhatarpur / BAGESHWAR DHAM बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने किया अपने भाई से रिश्ता तोडऩे का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो