scriptजेल से छूटे अपराधी ने वृद्ध दुकानदार पर चढ़ाई कार | Patrika News
छतरपुर

जेल से छूटे अपराधी ने वृद्ध दुकानदार पर चढ़ाई कार

छतरपुर. बड़ामलहरा में बीती शाम करीब साढ़े 7 बजे जेल से छूटे एक आदतन अपराधी द्वारा एक वृद्ध दुकानदार के पुत्र से उधार गुटखा मांगा गया और जब लडक़े ने उधारी करने से मना किया तो अपराधी ने न केवल पूरे परिवार के साथ मारपीट की बल्कि वृद्ध दुकानदार के ऊपर कार भी चढ़ा दी। मारपीट में वृद्ध दुकानदार सहित सहित उसकी पत्नी और दोनों पुत्र घायल हुए हैं।

छतरपुरDec 02, 2024 / 01:52 am

Suryakant Pauranik

जिला अस्पताल में भर्ती घायल

जिला अस्पताल में भर्ती घायल

गुटखा देने से मना करने पूरे परिवार को पीटा

छतरपुर. बड़ामलहरा में बीती शाम करीब साढ़े 7 बजे जेल से छूटे एक आदतन अपराधी द्वारा एक वृद्ध दुकानदार के पुत्र से उधार गुटखा मांगा गया और जब लडक़े ने उधारी करने से मना किया तो अपराधी ने न केवल पूरे परिवार के साथ मारपीट की बल्कि वृद्ध दुकानदार के ऊपर कार भी चढ़ा दी। मारपीट में वृद्ध दुकानदार सहित सहित उसकी पत्नी और दोनों पुत्र घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा निवासी 60 वर्षीय रामकृपाल अग्रवाल नगर के घुवारा तिराहा पर चाय-गुटखा की दुकान संचालित करता है। बीती शाम वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दुकान पर था तभी हाल ही में जेल से बाहर आया नगर का आदतन अपराधी मंजू पटैरिया अपनी कार से उसकी दुकान पर पहुंचा और रामकृपाल के पुत्र रोहित अग्रवाल से उधार गुटखा मांगा। जब रोहित ने उधारी करने से मना किया तो मंजू पटैरिया नाराज होकर उसे पीटने लगा। इसके बाद जब रोहित को बचाने के लिए रामकृपाल, उसकी पत्नी अंजना और दूसरा पुत्र अनूप पहुंचा तो आरोपी ने उन्हें भी पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुका मारपीट करने के बाद उसने रामकृपाल के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी, जिससे उसका पैर टूट गया। मारपीट में रामकृपाल के हाथ-पैर और पत्नी अंजना का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दोनों पुत्र रोहित और अनूप घायल हुए हैं। घटना के बाद पीडि़त अग्रवाल परिवार ने बड़ामलहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी मंजू पटैरिया द्वारा लगातार फोन लगाकर पीडि़त परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। फिलहाल पीडि़त परिवार जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पीडि़त परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

Hindi News / Chhatarpur / जेल से छूटे अपराधी ने वृद्ध दुकानदार पर चढ़ाई कार

ट्रेंडिंग वीडियो