bell-icon-header
छतरपुर

तीर्थ यात्रियों से भरी बस साठिया घाटी में पलटी, 21 यात्री घायल

घाटी चढ़ते समय सामने से दूसरी बस आने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हुआ, गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

छतरपुरJun 07, 2024 / 11:12 am

Dharmendra Singh

घाटी में पलटी बस

बड़ामलहरा. तीर्थ यात्रियों से भरी बस साठिया घाटी में पलट गई। हादसे में 21 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों का बड़ामलहरा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। घटना रात ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है। घाटी चढ़ते समय सामने से दूसरी बस आने से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हुआ, गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।


उज्जैन जा रहे थे


बड़ामलहार थाना क्षेत्र स्थित साठिया घाटी में बीती रात तीर्थ यात्रियों से भारी बस क्रमांक जीजे 06 एएक्स 2224 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 21 यात्री घायल हुए हैं। बताया जाता है कि, पिछले दिनों गुजरात से एक जत्था तीर्थ यात्रा पर निकला था। यात्रा कर चित्रकूट के दर्शन कर बुधवार को यह यात्री महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे कि रात्रि करीब 2.30 बजे बस साठिया घाटी में पलट गई। घटना के समय यात्री नींद में थे। घटना के बाद यात्रियों में हडक़ंप मच गया और एक दूसरे को बचाने के प्रयास में लग गए। गनीमत रही की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई , यात्रियों को मामूली चोटें आई। बताया जाता है कि, यात्रियों से भरी बस रात में जब साठिया घाटी चढ़ रही थी कि, घाटी के दूसरे मोड़ पर सामने एक बस आ गई जिसे देख चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। घटना के बाद साठिया में एक घंटे तक जाम लगा रहा। खबर लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया।



दुर्घटना में ये हुए घायल


हादसे में सरस्वती पिता चंद्रकांत बाडऩ (36), सचिता बेन पति अरविंद्र (60), रोनक कुमार पिता हरीश कुमार बाडऩ (25), हरीश भाई पिता परषोत्तम दास (50), द्रोपदी पिता ठाकुर भाई बाडऩ (17), भारती बेन पति घनश्याम भाई पटेल (70), ऊषा बेन पति नरेंद्र बाडऩ (40), रावजी भाई पिता रनछोर भाई बालम (83), उर्मिला बेन पति रावजी भाई बालम (76), प्रियंक पिता राकेश कुमार नाई (24), जानकी बेन पिता ठाकुर भाई (22), सुरेखा बेन पति सुरेश भाई परमार (45), नीला बालम पति जयंती बालम (75), तारा बेन पति चंद्रकांत भाई (60) निवासी बड़ोदरा गुजरात, जीतूभाई पिता सुरेशभाई बेद (35),जशभाई पिता परषोत्तम बाधंला (62), लीला बेन पति जशभाई बाधंला (58),मंजुला बेन पति बि_ल भाई (53) निवासी आनंद गुजरात, बंकीम पिता नटवर सोलंकी (45),प्रवीण भाई पिता चंदू भाई सोलंकी (46), मनु भाई पिता सलाम भाई (52) निवासी डाकोर गुजरात घायल हुए हैं। घायलों को 108 एम्बूलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उपचार किया गया।

Hindi News / Chhatarpur / तीर्थ यात्रियों से भरी बस साठिया घाटी में पलटी, 21 यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.