पहाड़ी की सुरक्षा को ध्यान रखकर बनाई योजना
हनुमान टौरिया राबतन ट्रस्ट सचिव नीरज भार्गव ने बताया कि पहाड़ी के नीचे सर्किट हाउस रोड पर मंदिर की करीब 60 हजार वर्ग फीट जमीन है। सबसे पहले उस स्थान को समतल किया गया, जहां पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शुरू किया। ताकि इसमें एक्यूप्रेशर पार्क का निर्माण किया जा सके। सचिव ने बताया कि समतलीकरण के दौरान निकलने वाली मुरम को पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में लगा दिया जाएगा। ताकि आगामी दिनों में मंदिर की पहाड़ी के साथ पार्क को कोई नुकसान न हो।
बड़े पेड़ रखे जाएंगे सुरक्षित
जिस स्थान पर पार्क का निर्माण किया जाना है, वहां पर बहुत पेड़ लगे हुए इसलिए निर्माण के दौरान सिर्फ छोटे-छोटे पेड़े को हटाया जाएगा। बड़े पेड़ों को सुरक्षित करते हुए पर्यावरण का ध्यान रहा जाएगा। ताकि पार्क निर्माण के बाद यहां आने वाले शहर वासियों को छाया की कमी महसूस न हो, साथ ही साफ और स्वच्छ वायु मिल सके।
पार्क का सौंदर्यीकरण भी होगा
बच्चों के लिए पार्क में झूले व फव्वारा लगेगा यह एक्यूप्रेशर पार्क शहर के युवाओं सहित अन्य लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया जा रहा है। लेकिन इसमें बच्चों और महिलाओं का ध्यान रखते हुए झूलों का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए फव्वारा लगाने के साथ ही सुंदर लाइटिंग की जाएगी। पार्क के चारों ओर मौजूद एक्यूप्रेशर पाथवे के दोनों और सुंदर और सुगंधित पौधों का रोपण किया जाएगा। ताकि एक्यूप्रेशर के लिए आने वाले लोगों को सुखद अनुभव हो।