bell-icon-header
चेन्नई

एमटीसी बसों में छुट्टे की झंझट से मिलेगा छुटकारा, यूपीआइ से मिलेगा टिकट

अब छुट्टे को लेकर आपस में नहीं उलझना पड़ेगा

चेन्नईFeb 28, 2024 / 09:57 pm

Santosh Tiwari

एमटीसी बसों में छुट्टे की झंझट से मिलेगा छुटकारा, यूपीआइ से मिलेगा टिकट


चेन्नई. महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) में कंडक्टर और यात्रियों को अब छुट्टे को लेकर आपस में नहीं उलझना पड़ेगा। एमटीसी बस सेवाओं में अब यूपीआइ से भुगतान कर टिकट हासिल किया जा सकेगा। परिवहन मंत्री एस. शिवशंकर और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एमटीसी बेड़े के लिए 50 नई बस सेवाओं का उद्घाटन किया। साथ ही, चेन्नई सिटी बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए, कंडक्टरों को यूपीआइ और कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकारने वाली इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन प्रदान की। इस मशीन को यूपीआइ से एनेबल्ड किया है जिससे अब नकद में भुगतान करने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यूपीआइ के अतिरिक्त डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी टिकट शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। इस मशीन को यूपीआइ से एनेबल्ड किया है जिससे अब नकद में भुगतान करने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। यूपीआइ के अतिरिक्त डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी टिकट शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। क्रेडिट कार्ड से भी टिकट शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।

Hindi News / Chennai / एमटीसी बसों में छुट्टे की झंझट से मिलेगा छुटकारा, यूपीआइ से मिलेगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.