bell-icon-header
चेन्नई

सचिवालय कर्मचारियों ने कहा हमें द्रविड़ मॉडल नहीं, करुणानिधि मॉडल चाहिए

200 से अधिक कर्मचारियों ने सचिवालय में नामक्कल कविग्नर मालीगई के समक्ष प्रदर्शन में भाग लिया

चेन्नईFeb 23, 2024 / 08:51 pm

Santosh Tiwari

सचिवालय कर्मचारियों ने कहा हमें द्रविड़ मॉडल नहीं, करुणानिधि मॉडल चाहिए


चेन्नई. अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार की निंदा करते हुए तमिलनाडु सचिवालय अधिकारी और कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सदस्यों के अनुसार महिलाओं सहित 200 से अधिक कर्मचारियों ने सचिवालय में नामक्कल कविग्नर मालीगई के समक्ष प्रदर्शन में भाग लिया और सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार से पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन सहित अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की मांग की। संघ के वेंकटेशन ने कहा द्रमुक सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों सहित किसी की भी मांगों और अनुरोधों को पूरा नहीं किया है। हम सरकार के खिलाफ अपना विरोध कभी नहीं छोड़ेंगे। अब बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है। द्रविड़ मॉडल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि द्रमुक संरक्षक एम करुणानिधि के शासन में सरकारी कर्मचारियों की सभी मांगें पूरी की गईं। हमें द्रविड़ मॉडल की जरूरत नहीं है। हम कलैगनार (करुणानिधि) मॉडल चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकारी कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो इसका असर आगामी संसदीय चुनावों में दिखेगा।

Hindi News / Chennai / सचिवालय कर्मचारियों ने कहा हमें द्रविड़ मॉडल नहीं, करुणानिधि मॉडल चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.