bell-icon-header
चेन्नई

धरातल पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन तो बने बात

राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर टॉक शो का आयोजन

चेन्नईFeb 01, 2024 / 10:49 pm

Santosh Tiwari

धरातल पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन तो बने बात



लोगों ने अंतरिम बजट एवं राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों पर रखे विचार
चेन्नई. सरकार की ओर से अंतरिम बजट में घोषित योजनाएं बहुत अच्छी हैं। जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं के बारे में आमजन को अधिक से अधिक बताया जाएं ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। साथ ही योजनओं के लिए पात्रता एवं लाभ पाने की प्रक्रिया बेहद सरल एवं आसान होनी चाहिए। राजस्थान पत्रिका की ओर से यहां टी.नगर में पत्रिका के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित टॉक शो में वक्ताओं ने ये विचार रखे। साथ ही राजस्थान पत्रिका की पिछले 20 सालों की विकास यात्रा के बारे में बताया। वक्ताओं ने कहा कि बजट में घोषित सोलर योजना, डेयरी विकास योजना, महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत अच्छी हैं। अंतरिम बजट बहुत अच्छा है। ऐसे में अब सरकारों को चाहिए कि वे इसको लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करें।पत्रिका के कार्य की सराहना
इसी दौरान टॉक शो की शुरुआत करते हुए डा.उत्तमचंद गोठी ने कहा कि 1 फरवरी 2004 को पत्रिका के चेन्नई संस्करण की शुरुआत हुई। यह चुनौती भरा काम था। इससे पहले हम फैक्स के जरिए बेंगलूरु समाचार भेजते थे। उन्होंने कहा कि मैं जब राजस्थान में था तब भी राजस्थान पत्रिका पढ़ता था। आज स्थिति यह है कि सुबह की चाय पत्रिका के साथ शुरू होती है। इसमें हमें राजस्थान समेत देश भर का पूरा समाचार प्राप्त होता है। यह स्थिति आल इन वन जैसी है। आज राजस्थान पत्रिका सेतु की तरह माध्यम बन गया है। यह हमें कनेक्ट करता है। वक्ताओं ने कहा कि पत्रिका में धार्मिक सामाजिक समाचारों की भरमार है। पत्रिका लगातार सुधार की राह पर है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के मामले का हवाला देते हुए कहा कि पत्रिका उत्तर भारतीयों की समस्या को लगातार सरकार के सामने रख रहा है।बजट में घोषित हुई अच्छी योजनाएं
महेंद्र गादिया ने पत्रिका के देश दुनिया के समाचारों की सराहना की।उन्होंने कहा कि आज पत्रिका सरकार तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन गया है। यही नहीं लोगों की स्थानीय समस्याओं को भी पत्रिका उठा रहा है और उसका समाधान भी हो रहा है। इस मौके पर अंतरिम बजट की प्रशंसा करते हुए दिलीप गादिया ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक से एक अच्छी योजनाओं की घोषणा की है। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। राजमल नाहटा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, रेल विकास, युवा एवं किसानों के लिए अच्छी योजनाएं घोषित हुई हैं। इसमें भविष्य देश के विकास का रोडमैप दिखता है।

Hindi News / Chennai / धरातल पर हो योजनाओं का कार्यान्वयन तो बने बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.