bell-icon-header
चेन्नई

मुख्यमंत्री ने की द्रमुक चुनाव समन्वय समिति के साथ चर्चा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

चेन्नईFeb 04, 2024 / 09:44 pm

Santosh Tiwari

मुख्यमंत्री ने की द्रमुक चुनाव समन्वय समिति के साथ चर्चा



चेन्नई.
लोकसभा चुनाव कार्यों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डीएमके चुनाव समन्वय समिति के साथ चर्चा की। इस चर्चा में मंत्री के.एन. नेहरू, ई.वी. वेलु, तंगम तेनारासु, उदयनिधि स्टालिन और आर.एस. भारती शामिल हुए। द्रमुक नेताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री स्टालिन खुद पार्टी और गठबंधन के दिन प्रतिदिन के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने समन्वय समिति को भू-राजनीतिक क्षेत्रों के आधार पर सफल लोकसभा क्षेत्रों और पार्टी के लिए सही उम्मीदवार की पहचान करने के लिए अभियान की रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। इस बीच द्रमुक सीट-साझाकरण समिति के सदस्य और तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विदेश से लौटने के बाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा। डीएमके के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक में कमल हासन की मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) को आमंत्रित करने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला खुद मुख्यमंत्री लेंगे। गौरतलब है कि डीएमके चुनाव समन्वय समिति सोमवार को अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श का समापन करने वाली है।

Hindi News / Chennai / मुख्यमंत्री ने की द्रमुक चुनाव समन्वय समिति के साथ चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.