bell-icon-header
चेन्नई

जल्लीकट्टू : दूसरे दिन 35 लोग घायल… देखें फोटो..

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है।

चेन्नईJan 16, 2024 / 06:24 pm

Satish Sharma

1/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

2/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

3/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

4/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

5/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

6/6

जल्लीकट्टू सांडों को काबू में करने का एक लोकप्रिय खेल है जो पारंपरिक रूप से जनवरी के दूसरे सप्ताह में पोंगल फसल उत्सव के दौरान तमिलनाडु में खेला जाता है। मदुरै में मंगलवार को हो रहे पलामेडु जल्लीकट्टू में आयोजन के दूसरे दिन 35 लोग घायल हो गये हैं। तमिलनाडु के सांडों को काबू में करने के मेगा खेल जल्लीकट्टू का यह दूसरा दिन है और 1000 सांडों और 700 सांडों को काबू में करने वालों को भाग लेने के लिए टोकन जारी किए गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / जल्लीकट्टू : दूसरे दिन 35 लोग घायल… देखें फोटो..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.