चेन्नई

प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनने के लिए उद्यमिता और नवचार अत्यंत महत्वपूर्ण:प्रो. वी. कामकोटि

-सौर ऊर्जा से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहन से लेकर दुर्गम क्षेत्रों में पौधे लगाने में सहायक ड्रोन जैसे टेक प्रोजेक्ट पेश

चेन्नईMar 13, 2023 / 10:14 pm

Santosh Tiwari

प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनने के लिए उद्यमिता और नवचार अत्यंत महत्वपूर्ण:प्रो. वी. कामकोटि

चेन्नई.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की छात्र संस्था सेंटर फॉर इनोवेशन ने रविवार को परिसर में आयोजित अपने वार्षिक ओपन हाउस में 70 से अधिक टेक प्रोजेक्ट पेश किए। सीएफआई ओपन हाउस 2023 में 3डी प्रिंटिंग, एस्ट्रोनॉमी और एआई-एमएल से लेकर ड्रोन, ऑटोनॉमस व्हीकल, हाइपरलूप और टेक्नो-एंटरटेनमेंट तक विभिन्न क्षेत्रों के इनोवेटिव प्रोजेक्ट शामिल हैं।
सीएफआई ओपन हाउस में संस्थान के छात्रों को पूर्व छात्रों, संबद्ध उद्योग के प्रोफेशनलों, निवेशकों और संभावित सहयोगियों सहित पूरे समुदाय के साथ अपना काम साझा करने का विशेष अवसर मिलता है।यह संस्था छात्रों को आर्थिक सहयोग के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ कराती है जैसे 3डी प्रिंटर, लेजर कटर और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कस्टेशन आदि। सीएफआई की मदद से अब तक 100 से अधिक पेटेंट और कई स्टार्ट-अप बने हैं जिनकी कमान छात्र संभाल रहे हैं।
आइआइटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि ने छात्रों के इनोवेशन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कोई देश जो प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनना चाहता है उसके लिए उद्यमिता और इनोवेशन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आइआइटी मद्रास अपने सेंटर फॉर इनोवेशन (सीएफआई) के माध्यम से इसके लिए प्रतिबद्ध है। सीएफआई ओपन हाउस में सभी ने हमारे छात्रों के इनोवेटिव आइडियाज को देखा जिन्हें समाज के लिए महत्वपूर्ण प्रोडक्ट का रूप दिया जा सकता है। सीएफआई एक मजबूत छात्र समुदाय है जो सस्ता चिकित्सा उपकरण से लेकर परिवहन के सस्टेनेबल समाधान तक पेश करता है। यह छात्रों को एक बेहतर समाज बनाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।————
प्रो. प्रभु राजगोपाल, फैकल्टी एडवाइजर, सीएफआई-आइआइटी मद्रास ने कहा सीएफआई खुद आइआइटी मद्रास का ‘मेकर स्पेस’ है और यह 15 साल पुरानी एक विशिष्ट राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्था है।इस वर्ष पेश किए जाने वाले प्रोडक्ट
1.इलेक्ट्रिक पावर फॉर्मूला रेस कार2.पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन

3.मछली की तरह बायोमिमेटिक रोबोट जो सॉफ्ट रोबोटिक्स की मदद से असली मछली की तरह गतिविधियां करता है।4.ऑटोनोमस रोबोट जो समुद्र तट से कचरा साफ कर उसकी प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखेगा।
5.इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी का आनंद देने वाला दस्ताना जो किसी बल, तापमान और टेक्सचर का अनुभव देता है।6.दुर्गम क्षेत्रों में पौधे लगाने में सहायक ड्रोन

7.3डी प्रिंटर जो तैयार पीएलए फाइबर के बजाय सीधे पर्यावरण के लिए सुरक्षित पैलेट का उपयोग करता है।8.आईआईटीएम के संपूर्ण छात्र संगठन के लिए एक कम्युनिटी एप्लीकेशन
और एक एआई डीजे

Hindi News / Chennai / प्रौद्योगिकी महाशक्ति बनने के लिए उद्यमिता और नवचार अत्यंत महत्वपूर्ण:प्रो. वी. कामकोटि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.