bell-icon-header
चेन्नई

आईआईटी मद्रास में एलुमनी रियूनियन डे

कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी मद्रास तथा आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

चेन्नईDec 28, 2019 / 06:13 pm

Santosh Tiwari

आईआईटी मद्रास में एलुमनी रियूनियन डे,आईआईटी मद्रास में एलुमनी रियूनियन डे,आईआईटी मद्रास में एलुमनी रियूनियन डे

आईआईटी मद्रास में वार्षिक एलमुनी रियूनियन डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार प्राप्त कर्ता प्रो.मारती जी.सुब्रहमन्यम ने एक लाख यूस डालर दान दिया। इस राशि से केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक नए इंस्टीट्यूट चेयर (मारती मन्नारियाह गुरुनाथ) स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही 1994 बैच के बीटेक के छात्रों ने आईआईटी मद्रास को एक मिलियन यूएस डालर देने की शपथ ली। कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी मद्रास तथा आईआईटी मद्रास एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस मौके पर 2020 के लिए प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की गई। चेयर लांच की घोषणा करते हुए आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो.भास्कर राममूर्ति ने कहा कि प्रो.मारती जी.सुब्रहमन्यम के परिवार ने श्रीमती मारती अन्नापूर्णा गुरुनाथ अवार्ड फार एक्सीलेंस इन टीचिंग में पहले से ही सहयोग दिया है। इसके साथ ही 1994 बैच के बीटेक के छात्रों ने आईआईटी मद्रास को एक मिलियन यूएस डालर देने की शपथ ली।

Hindi News / Chennai / आईआईटी मद्रास में एलुमनी रियूनियन डे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.