scriptसामने आई भारत की पहली पॉवरफुल CNG बस, एक बार में चलेगी 1000 किमी | long range CNG bus can run 1000 km in one go | Patrika News
कार रिव्‍यूज

सामने आई भारत की पहली पॉवरफुल CNG बस, एक बार में चलेगी 1000 किमी

दरअसल सरकार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के चारों ओर ग्रीन कॉरिडोर बनाना चाहती है, और इस तरह की बस की मदद से इकोफ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवपल किया जा सकेगा ।

Dec 28, 2019 / 10:40 am

Pragati Bajpai

cng bus

cng bus

नई दिल्ली: कई लोगों का मानना है कि लंबी दूरी के लिए cng या इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। तो अब आपको अपनी सोच बदल लेनी चाहिए क्योंकि भारत में पॉवरफुल cng बस आ चुकी है और दावा किया जा रहा है कि ये बस एक बार सिलिंडर फुल होने पर कम से कम 1000 का सफर तय करेगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व इस्‍पात मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने हाल ही में भारत की लंबी दूरी तय करने वाली पहली सीएनजी बस लॉन्च की। इस बस की सबसे खास बात ये है कि इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। पेट्रोलियम मंत्री का कहना है कि इन सीएनजी बसों को प्रायोगिक आधार पर चलाया जा रहा है। जल्‍द ही इन्‍हें कॉमर्शियल रूप से भी शुरू किया जाएगा ।

दरअसल सरकार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के चारों ओर ग्रीन कॉरिडोर बनाना चाहती है, और इस तरह की बस की मदद से इकोफ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवपल किया जा सकेगा । ग्रीन कॉरीडोर के तहत दिल्ली से लेकर चंडीगढ़, देहरादून, आगरा और जयपुर तक सीएनजी बसें चलेंगी ।

CNG कारों के बारे में फैली हैं ये झूठी बातें, कहीं आप भी तो गलतफहमी के शिकार नहीं

फिलहाल दिल्‍ली-एनसीआर में 500 से भी अधिक सीएनजी सेंटर हैं और पाइप के जरिए लगभग 12 लाख प्राकृतिक गैस कनेक्‍शन दिए गए हैं।

यहां आपको बता दें कि लंबी दूरी की सीएनजी बसें तैयार करने के लिए कम्पोजिट सीएनजी सिलिंडर का इस्तेमाल किया जाता है। इनके एक बार फुल होने पर 1,000 किमी की दूरी लंबी दूरी आसानी से तय की जा सकती है। दूसरी बात ये सिलिंडर पहले वाली सीएनजी बसों में लगाए जाने वाले टाइप-I कार्बन स्‍टील सिलेंडरों से बेहतर और एडवांस हैं ।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / सामने आई भारत की पहली पॉवरफुल CNG बस, एक बार में चलेगी 1000 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो