Polaris इंडिया ने लॉन्च किया Sportsman 570 ट्रैक्टर, 4 व्हील ड्राइव सिस्टम से है लैस
आपको बता दें कि कंपनी ने 25 मार्च तक प्लांट बंद रखने का ऐलान कर दिया है और इस बीच एक भी कार नहीं बनाई जाएगी। लैम्बॉर्गिनी कारों के प्रोडक्शन पर लगाई गई रोक पूरी तरह से अस्थाई है। स्थितियां सामान्य होने के बाद एक बाद फिर से कंपनी कारों का प्रोडक्शन जोर-शोर से शुरू कर देगी। एक ईमेल के जरिए भेजे गए बयान में कंपनी ने कहा है कि उत्तरी इटली के शहर बोलोग्ना स्थित प्लांट को बंद किया जा रहा है।
लैंबोर्गिनी के सीईओ स्टेफानो डॉमेनिसीली ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने यह कदम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और लोगों की सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए उठाया है। उनका कहना है कि वे हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार पर हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में सबसे ज्यादा लैम्बॉर्गिनी कारों की सप्लाई की जाती है उसके बाद दूसरे नंबर पर चीन का नाम है। पिछले साल जहां चीन में हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ में लैम्बॉर्गिनी ने 770 कारें बेचीं थीं वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में कंपनी 2734 कारें बेच चुकी हैं।
कोरोना वायरस इफेक्ट : अब आसमान छुएंगी बाइक और कार की कीमत, सर्विसिंग के लिए चुकानी पड़ेगी दोगुनी रकम!
आपको बता दें कि कंपनी ने कोरोना वायरस के खतरों को भांपते हुए ये कदम उठाया है। 25 मार्च के बाद हालात अगर सामान्य होते हैं तो कंपनी फिर इस कार का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फिर से लैम्बॉर्गिनी कारों की आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएगी।