नई दिल्ली: भारत में साल 2019 से इलेक्ट्रिक कारों को जबरदस्त तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें देश का भविष्य हैं ऐसे में जल्द ही Gumpert Aiways नाम की कंपनी कंपनी में मेथेनॉल से चलने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Nathalie है। ये कार एक बार में 820 किमी की दूरी तय करेगी। ख़ास बात ये है कि ये कार आम इलेक्ट्रिक कारों से काफी अलग है क्योंकि इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। ये मेथेनॉल को ही बिजली में कन्वर्ट कर देती है।
अब घर बैठे बेचें अपनी पुरानी से पुरानी कार Maruti Suzuki ने शुरू किया बेहतरीन ऑफर Gumpert Nathalie में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है। ख़ास बात ये है कि एक इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद इसमें बड़ी बैटरी नहीं लगाईं गई है। दरअसल ये कार मेथनॉल से चलती है ( Gumpert Nathalie Runs on Methenol )। Nathalie हाइड्रोजन बनाने के लिए मेथनॉल फ्यूल सेल का इस्तेमाल करती है और इसे बिजली में कन्वर्ट कर देती है। इस कार में एक बैटरी दी गई है, लेकिन यह मेथनॉल फ्यूल सेल और चार मोटर्स के बीच एक बफर के रूप में काम करती है। ऐसे में अगर ड्राइवर फ्यूल सेल से भी ज्यादा पावर चाहता है तो ऐसे में बैटरी पैक से जरूरी पावर की सप्लाई की जाती है।
जैसा की कहा जा रहा है कि गंपर्ट नैथली एक स्पोर्ट्स कार ( Gumpert Nathalie Sports Car ) है तो ऐसे में ये 536 हॉर्सपावर की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस ताकत की बदलत ये किसी भी आम स्पोर्ट्सकार को टक्कर देने के लिए काफी है। ख़ास बात ये है कि नैथली महज 2.5 सेकंड में 100 Kmph की रफ़्तार पर पहुंच जाती है। अगर रेंज की बात करें तो नैथली एक बार में 820 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 296 Kmph है। किसी इलेक्ट्रिक कार की तरह इसे चार्ज करने के लिए कई घंटे बर्बाद नहीं करने पड़ते हैं क्योंकि इसे महज 3 मिनट में रीफ्यूल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक़ इस कार की कीमत लगभग 3.40 करोड़ रुपये हो सकती है।