कार रिव्‍यूज

2020 Renault Duster BS6 मार्केट में लॉन्च, शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक़ BS6 पेट्रोल Duster को तीन वेरिएंट्स RXE, RXS और RXZ में उतारा गया है।

Mar 16, 2020 / 05:36 pm

Vineet Singh

,,

नई दिल्ली: रेनॉ ( Renault ) ने भारत में ( 2020 Renault Duster BS6 ) पेट्रोल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में नई डस्टर को 8.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ BS6 पेट्रोल Duster को तीन वेरिएंट्स RXE, RXS और RXZ में उतारा गया है।
9.99 लाख की कीमत में लॉन्च हुई 2020 Hyundai Creta, आपकी स्मार्टवॉच से भी हो जाएगी कनेक्ट

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो 2020 रेनॉ डस्टर में 1.5 लीटर, फोर-सिलेंडर BS6 इंजन दिया है जो 105 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। कंपनी ने BS6 इंजन के अलावा अपनी Duster के एक्सटीरियर और इंटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कंपनी ने इसे जुलाई महीने में फेसलिफ्ट वर्जन के साथ उतारा। इसमें कुछ अपग्रेड्स के साथ नई ग्रिल और इसपर नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स यूनिट के साथ DRLs और बड़े रियर बंपर के साथ LED टेललैंप्स दिए गए हैं।
अब से कुछ ही देर में लॉन्च होगी 2020 Hyundai Creta, आपकी आवाज़ से ही खुल जाएगी इसकी सनरूफ

जानकारी के मुताबिक़ कंपनी Duster का टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि Dutser टर्बो पेट्रोल को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान पेश किया गया था। कंपनी ने इसमें 1.3 लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी जो 153 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 2020 Renault Duster BS6 मार्केट में लॉन्च, शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.