bell-icon-header
कार

Toyota Innova Hycross की देश में ज़बरदस्त डिमांड, वेटिंग पीरियड पहुँचा 1 साल तक

Toyota innova Hycross Waiting Period: टोयोटा की शानदार एमपीवी इनोवा के नए और अपडेटेड वर्ज़न हाईक्रॉस को कुछ समय पहले ही देश में लॉन्च किया गया है। इसके कुछ समय बाद ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस शानदार कार की देश में ज़बरदस्त डिमांड है और इसका वेटिंग पीरियड सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है।

Feb 10, 2023 / 12:22 pm

Tanay Mishra

Toyota innova Hycross

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की दुनिया के टॉप ऑटोमोबाइल मार्केट की लिस्ट में जगह के बारे में बात करें, तो भारत इस लिस्ट में अब तीसरे स्थान पर है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में असीम संभावनाओं के चलते देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर अपने नए व्हीकल्स लॉन्च करती रहती हैं। कंपनियों में जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) भी शामिल है। कंपनी का भारत में अच्छा मार्केट है। कंपनी की टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) लंबे समय से देश की सबसे पॉपुलर MPV में से एक है। देश में इसे काफी पसंद किया जाता है। इनोवा की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दिसंबर 2022 में देश में इनोवा के नए और अपडेटेड वर्ज़न टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को लॉन्च किया था। इसके कुछ समय बाद ही इसकी बुकिंग भी देश में शुरू कर दी गई थी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस एमपीवी की देश में ज़बरदस्त डिमांड है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की देश में ज़बरदस्त डिमांड

2022 के आखिरी महीने में देश में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की देश में ज़बरदस्त डिमांड है। इस कार की बुकिंग के लिए 50 हज़ार टोकन अमाउंट पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल डीलरशिप्स से इसे बुक किया जा सकता है और लोग इसे जमकर बुक कर रहे हैं। हालांकि इस कार की कुछ यूनिट्स की डिलीवरी शुरू कर दी गई है, पर इसके बावजूद इस कार पर लंबा वेटिंग पीरियड भी चल रहा है।

1 साल तक पहुँचा वेटिंग पीरियड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की ज़बरदस्त डिमांड का अंदाजा इसके लंबे वेटिंग पीरियड से ही लगाया जा सकता है। इस कार के टॉप स्पेक वैरिएंट पर 1 साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस एमपीवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के लोअर वैरिएंट्स पर करीब के 10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि इस कार के नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट पर सबसे कम 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड है।


यह भी पढ़ें

कम खर्च में Maruti Suzuki Alto, Swift से लेकर Wagon R तक को खरीदने का शानदार मौका, जानिए कितना मिल रहा है डिस्काउंट

मिलेंगे शानदार फीचर्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 2 जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, 4 ड्राइविंग मोड्स, कीलैस एंट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, ABS, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, रियर कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में इंजन की बात करें, तो यह कार 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इसमें हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड ऑप्शंस मिलते हैं। हाइब्रिड ऑप्शन में कार को 183.4 bhp पावर और 206 Nm टॉर्क मिलता है। नॉन-हाइब्रिड ऑप्शन में कार को 171.62 bhp पावर और 205 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गिबॉक्स मिलता है।

कीमत: 18.30 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये तक।

यह भी पढ़ें

कार चलाते समय इन 3 आसान टिप्स को करें फॉलो, नहीं कटेगा चालान


Hindi News / Automobile / Car / Toyota Innova Hycross की देश में ज़बरदस्त डिमांड, वेटिंग पीरियड पहुँचा 1 साल तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.