घर लाने के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतज़ार
टोयोटा की पिछले साल ही देश में लॉन्च हुई एसयूवी हाईराइडर को देश में काफी पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर इसे खरीद रहे हैं। पर इसे घर लाने का समय कम नहीं है। टोयोटा हाईराइडर के कस्टमर्स को इस शानदार एसयूवी को घर लाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा हाईराइडर का वेटिंग पीरियड अब पहले से बढ़ गया है। अब इस कार को घर लाने के लिए 15 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। इसके अलग-अलग वैरिएंट पर वेटिंग पीरियड अलग-अलग है।
Maruti Suzuki की भारत में धूम मचाने की तैयारी, 2030 तक देश में लॉन्च करेगी 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ
लॉन्च होने के बाद से ही बेहतरीन पॉपुलैरिटी लॉन्च होने के बाद से ही टोयोटा हाईराइडर की देश में अच्छी पॉपुलैरिटी बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार लॉन्चिंग से लेकर अब तक कंपनी ने हर महीने इस एसयूवी की औसतन करीब 9,000 यूनिट्स की सेल की है।
मिलते हैं शानदार फीचर्स
टोयोटा की इस एसयूवी में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इनमें 7 इंच डिस्प्ले सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, पैनोरैमिक सनरूफ, EBD, हिल असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
टोयोटा की इस एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को 91.18 bhp पावर और 122 Nm टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत : 10.48-18.99 लाख रुपये।