कार

ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, पहले नंबर पर इस कार ने बनाई फिर जगह

Top 10 Best-selling cars in April 2023: यहां हम आपको देश की 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की जानकारी दे रहे हैं, अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है..

May 04, 2023 / 10:37 am

Bani Kalra


Top 10 Best-selling cars:
आजकल गाहक काफी समझदार हो गये हैं वो अपनी पहली कार खरीदने से पहले यह जरूर पता करते हैं कि कौन सी कार सबसे ज्यादा डिमांड में, यानी किन कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। हर महीने कार कपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करती हैं, जिसमें हमें यह पता चलता है कि बेस्ट सेलिंग कारें कौन सी रही हैं। वैसे सेल्स रिपोर्ट में हर महीने कभी कोई कार ऊपर तो कोई नीचे आ जाती है।

लेकिन कुछ कारों का दौर कभी खत्म नहीं होता और वो हर महीने अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती हैं…. यहां हम आपको देश की 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की जानकारी दे रहे हैं, अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है..




10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और SUV (April 2023)

1. Maruti Suzuki WagonR

20,879 यूनिट्स

2. Maruti Suzuki Swift

18,573 यूनिट्स

3. Maruti Suzuki Baleno

16,180 यूनिट्स

4. Tata Nexon

15,002 यूनिट्स

5. Hyundai Creta

14,186 यूनिट्स

6. Maruti Suzuki Brezza

11,836 यूनिट्स

7. Maruti Suzuki Alto

11,548 यूनिट्स

8. Tata Punch

10,934 यूनिट्स

9. Maruti Suzuki Eeco

10,504 यूनिट्स

10. Hyundai Venue

10,342 यूनिट्स


 


Maruti Suzuki WagonR और Tata Nexon टॉप पर:

हैचबैक कारों की लिस्ट में वैगन-आर ने पिछले महीने नंबर वन पर रही है, कंपनी ने इसकी 20,879 यूनिट्स की बिक्री जबकि SUV सेगमेंट में Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकी हैं, पिछले महीने कंपनी ने इसकी 15,002 यूनिट्स की बिक्री की है।



नए मॉडल्स से बढ़ेगी कार बाजार की चमक:

यह साल कार बाजार के लिए काफी अहम् साबित होने वाला है, क्योंकि अगले कुछ महीनों में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई मोटर इंडिया समेत तमाम कार कंपनियां नए-नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। इस महीने मारुति सुजुकी अपनी नई SUV ‘Jimny’ को लॉन्च करने की तैयारी में है… इस नए मॉडल इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था , और हाल ही में इसे TVC में शूट के दौरान देखा गया है…. इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को भी इसी साल जुलाई के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें

Baleno और Swift की जगह एक बार फिर लोगों में जमकर खरीदी ये कार



Hindi News / Automobile / Car / ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, पहले नंबर पर इस कार ने बनाई फिर जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.