scriptचीन में बनी Tesla इलेक्ट्रिक कार भारत में नहीं बिकेंगी! नितिन गडकरी ने दे दिया Elon Musk को अल्टीमेटम | Tesla Shouln't import cars from China instead this to make in India | Patrika News
कार

चीन में बनी Tesla इलेक्ट्रिक कार भारत में नहीं बिकेंगी! नितिन गडकरी ने दे दिया Elon Musk को अल्टीमेटम

Tesla पिछले काफी समय से भारत में वाहनों की लॉन्च को लेकर सक्रिय है। वहीं टेस्ला के अधिकारी भी लगभग एक साल से भारत में आयात किए जाने वाले वााहनों पर करो को कम करने की पैरवी कर रहे हैंं।

Apr 27, 2022 / 09:18 am

Bhavana Chaudhary

tesla_india_launch-amp.jpg

Tesla India Launch

भारतीय बाजार में टेस्ला कारों की लांंचिंग का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, और अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने Twitter को खरीद कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस खबर के साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टेस्ला को देश में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने के लिए भारत में न्यौता दिया। गडकरी ने इस बात का भी ऐलान किया कि टेस्ला चीन से भारत में कारों का निर्यात नहीं करे। बजाय इसके टेस्ला का निर्माण देश में ही किया जाए।

 


बता दें, नितिन गडकरी ने रायसीना डायलॉग में एक संवाद सत्र के दौरान कहा, “अगर एलन मस्क (टेस्ला सीईओ) भारत में निर्माण के लिए तैयार हैं तो कोई समस्या नहीं है … भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, और वे यहां से अपने वाहनों को निर्यात भी कर सकते हैं।” पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार गडकरी ने कहा कि अगर वह चीन में निर्माण करना चाहता है और भारत में बेचना चाहता है, तो यह भारत के लिए एक अच्छा प्रस्ताव नहीं हो सकता है,” यानी चीन से भारत में वाहन आयात करके सेल करना यहां कि सरकार को रास नहीं आया।

 



बता दें, टेस्ला पिछले काफी समय से भारत में वाहनों की लॉन्च को लेकर सक्रिय है। अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत में अपने ईवी आयात और बेचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि, मौजूदा करों ने कंपनी को ऐसा करने से रोक दिया है। टेस्ला के अधिकारी भी लगभग एक साल से भारत में आयात किए जाने वाले वााहनों पर करो को कम करने की पैरवी कर रहे हैंं। क्योंकि मस्क का मानना है, कि भारत में वाहनों पर कर दुनिया में सबसे ज्यादा है। हालाँकि, भारत सरकार अभी भी अपने इरादे पर है, और कर में कमी के कोई संकेत नहीं हैं।


Hindi News / Automobile / Car / चीन में बनी Tesla इलेक्ट्रिक कार भारत में नहीं बिकेंगी! नितिन गडकरी ने दे दिया Elon Musk को अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो