Tata Altroz Diesel
हमारी सूची की पहली कार है, टाटा अल्ट्रोज। अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक हमारे बाजार में बिक्री पर सबसे सस्ती डीजल कार है। इसकी शुरुआती कीमत 7.42 लाख रुपये तय की गई है। इसमें 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 90hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है, बता दें, यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है, और इसका माइलेज 25.11kpl पर आंका गया है।
ये भी पढ़ें : Maruti Baleno Old Vs New : इन 5 फीचर्स के चलते लोगों को खूब पसंद आ रही है नई कार
Hyundai Grandi10 NIOS
हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस देश की सबसे सस्ती डीजल कार अल्ट्रोज से महज 33,000 रुपये महंगी है। Hyundai इस हैच के डिजल मॉडल को केवल मिड-स्पेक Sportz ट्रिम पर पेश करती है। Nios के हुड के तहत 75hp की पावर के साथ 1.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो यह कार 26.2 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें : मुहम्मद से महिंद्रा, Escort का औंधे मुंह गिरना और फिर Scorpio का जन्म! पढ़े Anand Mahindra की सक्सेज़ स्टोरी
Hyundai Aura
हुंडई Nios की तरह Aura सेडान में भी समान 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 75hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है, कि यह सेडान एमटी पर 25.35kpl और एटी पर 25.40kpl का माइलेज देने में सक्षम है। ऑरा का डीजल इंजन काफी रिफाइंड है, और यह शहर में बड़ी आसानी से ड्राइव का मजा देता है।