सरकार के इस फैसले के बाद बेकार हो जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस
मान लीजिए आप रेनो की कार क्विड को खरीदने का मन बना रहे हैं। अब कार की एक्स शोरुम कीमत है 2.67 लाख रुपए है। अब अगर आप इस कार को मात्र 143 रुपए में पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसका 20 प्रतिशत कंपनी में जमा करना होगा जो कि करीब 50 से 53 हजार रुपए बैठता है। इसके बाद आपकी कार की कीमत बचती है लगभग 2 लाख रुपए जिसे आप बैंक से लोन करा सकते हैं।
सिर्फ ड्राइवर ही नहीं आसपास चलने वालों को भी सुरक्षित रखेगी Maruti की ये कार, टेस्ट में हुआ साबित
लगभग सभी बैंक कार के लिए अलग-अलग interest rate पर 1-7 साल तक के लिए लोन देते हैं । आमतौर पर आजकल 9 प्रतिशत से 13 प्रतिशत तक interest rate पर लोन मिल जाता है। 9 फीसदी के हिसाब से 7 साल के लिए लोन लेने पर आपको EMI चुकाने के लिए हर दिन 150 रूपए से कम रूपए बचाने होंगे। जो कोई भी आदमी आसानी से बचा सकता है।
कार को नचाने के लिए दिल्ली के इस आदमी ने खर्च की जिंदगी भर की कमाई, बना इंटरनेट संसेशन
इस तरह से कार खरीदने के लिए आपके पास रेनो क्विड के अलावा ऑल्टो, डैटसन रेडी गो, टाटा टियागो, डैटसन गो जैसी कारों के ऑप्शन भी होंगे और इसमें आपको emi कमोबेश उतनी ही पड़ेगी।