कार

MG Motor ने दिया ग्राहकों को झटका, कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाई कीमतें

MG Cars Prices Hike In India: एमजी मोटर ने नए साल में ग्राहकों को झटका दे दिया है। इसकी वजह है कंपनी ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी है। एमजी मोटर ने इस बात की जानकारी 2022 के अंत में ही दे दी थी, पर अब कंपनी ने किस कार की कीमत कितनी बढ़ाई है, यह बात भी सामने आ गई है। ऐसे में एमजी मोटर की नई कार खरीदना अब ग्राहकों की जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।

Jan 09, 2023 / 02:02 pm

Tanay Mishra

MG Cars In India

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए पिछले साल यानि की 2022 काफी बेहतरीन रहा। कोरोना की वजह से जहाँ मार्केट धीमा पड़ गया था, 2022 में इसने फिर से रफ्तार पकड़ी और सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अच्छा बिज़नेस किया। पर साल के अंत में लगभग सभी कंपनियों ने भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बबढ़ाने की घोषणा कर दी थी। हालांकि सभी कंपनियों ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ाई गई। पर नए साल के साथ यह भी सामने आ गया है। ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी (MG) ने भी हाल ही में 2023 में अपनी गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतें शेयर की है। कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ाई गई है।

किस कार की कितनी बढ़ी कीमत?

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी गाड़ियों की नई कीमतों की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि एमजी मोटर की किस कार की कीमत कितनी बढ़ी है।

1. MG Gloster


कंपनी की इस एसयूवी की कीमत सबसे ज़्यादा बढ़ाई गई है। ग्लॉस्टर की कीमत में 60 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है। अब इसकी नई कीमत 32.60 लाख रुपये से 41.78 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।

यह भी पढ़ें

रेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान

2. MG Hector

mg_hector.jpg


कंपनी ने हैक्टर एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में 30 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसमें नई हैक्टर प्लस भी शामिल है। हैक्टर की नई कीमत अब 14.73 लाख रुपये से 20.66 लाख रुपये की रेंज में हो गई है। वहीँ हैक्टर प्लस मॉडल्स की कीमत अब 15.24 लाख रुपये से 21.30 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।

3. MG Astor

mg_astor.jpeg


कंपनी ने एस्टर एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में 20 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया है। एस्टर की नई कीमत अब 10.52 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।

4. MG ZS EV

mg_zs_ev.jpg


कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की कीमत में 40 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया है। इस इलेक्ट्रिक कार की नई कीमत अब 22.98 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।

यह भी पढ़ें

सर्दियों में मोटरसाइकिल राइड के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

Hindi News / Automobile / Car / MG Motor ने दिया ग्राहकों को झटका, कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाई कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.