किस कार की कितनी बढ़ी कीमत?
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने हाल ही में अपनी गाड़ियों की नई कीमतों की जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि एमजी मोटर की किस कार की कीमत कितनी बढ़ी है।
1. MG Gloster
कंपनी की इस एसयूवी की कीमत सबसे ज़्यादा बढ़ाई गई है। ग्लॉस्टर की कीमत में 60 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है। अब इसकी नई कीमत 32.60 लाख रुपये से 41.78 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
रेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान
2. MG Hector
कंपनी ने हैक्टर एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में 30 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसमें नई हैक्टर प्लस भी शामिल है। हैक्टर की नई कीमत अब 14.73 लाख रुपये से 20.66 लाख रुपये की रेंज में हो गई है। वहीँ हैक्टर प्लस मॉडल्स की कीमत अब 15.24 लाख रुपये से 21.30 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
3. MG Astor
कंपनी ने एस्टर एसयूवी के सभी वैरिएंट्स की कीमत में 20 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया है। एस्टर की नई कीमत अब 10.52 लाख रुपये से 18.43 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
4. MG ZS EV
कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की कीमत में 40 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया है। इस इलेक्ट्रिक कार की नई कीमत अब 22.98 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।