कार

23km की माइलेज के साथ Maruti FRONX भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.46 लाख से शुरू

Maruti FRONX: नई FRONX की एक्स-शो रूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। एक लीटर फ्यूल में यह गाड़ी 23km की माइलेज दे सकती है।
 

Apr 24, 2023 / 01:47 pm

Bani Kalra

Maruti Suzuki FRONX

Maruti Suzuki FRONX: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV ‘FRONX’ को लॉन्च कर दिया है। यह एक लाइफ स्टाइल मॉडल है जोकि यूथ को लुभा सकती है । डिजाइन से लेकर फीचर्स, स्पेस और इंजन काफी अहम माने जा रहे हैं। नई FRONX की परफॉरमेंस कैसे है इस बारे में हम आपको ज्यादा कुछ जनकारी नहीं दे सकते,लेकिन इसकी कीमत से लेकर इंजन और फीचर्स के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं। नई FRONX की एक्स-शो रूम कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। एक लीटर फ्यूल में यह गाड़ी 23km की माइलेज दे सकती है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स सके बारे में…



मिलेंगे शानदार फीचर्स:

मारुति सुज़ुकी FRONX में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।




इंजन और माइलेज

 

Maruti FRONX की कीमत और वेरिएंट


FRONX Advanced 1.2L K-Series Dual Jet, Dual VVT engine

 

 



FRONX 1.0L K-Series Turbo Boosterjet


डायमेंशन:

कार की लंबाई 3995mm है जबकि इसकी चौड़ाई 3995mm रखी गई है इसके अलावा उसमे इसकी हाईट 1550mm है और इसका व्हीलबेस 3995mm है।

Hindi News / Automobile / Car / 23km की माइलेज के साथ Maruti FRONX भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.46 लाख से शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.