13 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब alto से ज्यादा किसी और कार की यूनिट्स बिकी है। 2018 में maruti dzire की 247,815 यूनिट्स बिकी जबकि Alto की 231,540 यूनिट्स ही बिकीं है। Dzire की हर महीने औसतन 22,528 यूनिट्स बिकती थी जबकि Alto की 21,049 यूनिट्स ही बिकीं।
कीमत की बात करें तो जहां ऑल्टो एंट्री लेवल हैचबैक कार है और इसकी कीमत 2.7 लाख रुपए से 3.9 लाख रुपए तक होती है। वहीं dzire की कीमत5.6 से 10 लाख रुपए तक जाती है।
dzire की बात करें तो ये अपने लॉन्चिंग साल से ही वैसे तो लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन अपने अपडेटेड मॉडल के साथ ये लोगों का काफी ध्यान खींच रही है। क्योंकि अब ये अपने कंप्टीटर्स से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।
5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस ये सेडान पेट्रोल और डीजल दोनो ऑप्शंस के साथ आती है। कंप्टीशन की बात करें तो Dzire का मुकाबला Honda Amaze, Hyundai Xcent, Tata Tigor और Volkswagen Ameo से माना जाता है।