bell-icon-header
कार

Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई छोटी SUV, CNG में भी आएगी, पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Hyundai: हुंडई मोटर्स इंडिया भी अपनी मौजूदा Venue से छोटी SUV लाने की पूरी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आगमी मॉडल टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार देखा गया है।

Mar 26, 2023 / 02:50 pm

Bani Kalra

Hyundai Small SUV: भारत में माइक्रो, सब कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUVs का क्रेज खूब तेजी से बढ़ रहा है। लगातार इन इन सेगमेंट में आपको कई मॉडल्स देखने को मिल जायेंगे। टाटा पंच के आने से यह सेगमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ा है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह भारत में कई नई छोटी SUV भी लॉन्च के लिए तैयार हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक हुंडई मोटर्स इंडिया भी अपनी मौजूदा Venue से छोटी SUV लाने की पूरी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में आगमी मॉडल टेस्टिंग के दौरान भारत में पहली बार देखा गया है। भारत आने के बाद इस छोटी एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के बारे में…



Hyundai की आगामी माइक्रो SUV से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई हैं, फिलहाल इस गाड़ी का कोड नेम Ai3 है जोकि Grand i10 के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड होगी। इसके अलावा नए मॉडल में भी मौजूदा i10 के कुछ फीचर्स को शेयर किया जा सकता है। यह एक सस्ती गाड़ी होगी जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से बारे में कोई जानकारी नहीं है।



इस नए मॉडल में 1.2L NA पेट्रोल इंजन मिलगा जो 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। माना यह भी जा रहा है कि इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। सेफ्टी के लिए नए मॉडल में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स इसे सेफ्टी फीचर्स स्टैण्डर्ड होंगे। खास बात यह है कि नए मॉडल को CNG में भी पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

इस महीने खरीद लीजिये मारुति की नई कार अगले महीने से कारें हो जायेंगी महंगी

 

 

Hindi News / Automobile / Car / Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई छोटी SUV, CNG में भी आएगी, पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.