मैनुअल गियर की इन खूबियों को जानेंगे तो कभी नहीं खरीदेंगे ऑटोमैटिक कार कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के वक्त लॉन्च कर सकती है।हुंडई के मुताबिक यह कार ‘कंटेमपरेरी फैमिली कार’ है और यह भारत में hyundai की eon को रिप्लेस करेगी।स्केच में इस कॉम्पैक्ट कार में शार्प-लुक के साथ टॉलब्वॉय उद्देश्य दिया गया है।
बेहद सस्ती और किफायती ये कार है अरविंद केजरीवाल की फेवरेट, जल्द नए अवतार में होगी लॉन्च कार के स्केच से पता चल रहा है कि इसमें स्मार्ट-लुकिंग एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें हल्की ढ़लान वाली छत और मस्कुलर शोल्डर लाइन के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉयलर फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स, स्टाइलिश हैडलैंप्स और फॉगलैंप्स दिए जाएंगे। इनमें से कुछ फीचर्स को पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान देखा था, जिससे इसकी पुष्टि की जा सकती है।
इन बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होगी HONDA CIVIC, फीचर्स से लेकर कीमत सब होगा खास स्पेसीफिकेशन- नई सैंट्रो में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 66PS की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
प्रीमियम फीचर्स से लैस है TVS की ये सस्ती बाइक, 23 अगस्त को होगी लॉन्च इन कारों से होगा मुकाबला-आपको बता दें कि सैंट्रो की इस कार का मुकाबला टाटा टियागो, रेनो क्विड और मारुति सुजुकी ऑल्टो और सेलेरियो जैसी कारों से होगा।इस कार की कम कीमत कंपनी 3.50 लाख रूपए तक रख सकती है अपनी कम कीमत के चलते ये कार मिडिल क्लास की फेवरेट हो सकती है।