bell-icon-header
कार

Vehicle Scrappage Policy से पेरशान होंगे देश के किसान, Haryana सरकार पुराने डीजल वाहनों के बैन पर लेकर आई नया प्रस्ताव, जानें क्या है पूरा मामला

चूंकि यह फोरम ऑन व्हील्स के बारे में है, तो इस पर एक कार वेबसाइट पर व्यक्ति ने पूछा कि क्या किसी को पता है कि JCB मशीनें भी 10 साल पुराने डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत आती हैं?

Mar 16, 2022 / 08:34 pm

Bhavana Chaudhary

Delhi EV Policy

Delhi Scrappage Policy : दिल्ली में पुराने वाहनों को लेकर सरकार सख्त रुख अपना रही है, और इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य विधानसभा में ट्रैक्टरों को उस नियम से छूट देने के लिए एक विधेयक पेश किया। जिसके मुताबिक एनसीआर क्षेत्रों में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों के प्रतिबंध को हटाने के लिए कहा गया है। इस बिल को फिलहाल हरियाणा कानून (Special Provisions) अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा द्वारा सदन में पेश किया गया , जो बाद में चल रहे बजट सत्र में चर्चा के लिए लिया जाएगा।

 

मूल चंद शर्मा ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध को देखते हुए मूल अधिनियम की वैधता को 30 जून 2025 तक बढ़ाना आवश्यक है। यानी इस विधेयक में मंत्री जी ट्रैक्टर को इस रेंज से बाहर रखते हुए प्रतिबंध पर 2025 तक की छूट की मांग कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने पहले की थी, घोषणा

बता दें, 7 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कहा था, कि राज्य ट्रैक्टरों को प्रतिबंध से छूट देने वाला कानून लाएगा। वहीं एनजीटी ने एक स्टैंड लिया है, कि एनसीआर क्षेत्र में क्रमशः 10 और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस विधेयक के साथ सदन में छह अन्य विधेयक भी पेश किए गए। जिन्हें पर विस्तृत चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।



ये भी पढ़ें : Mahindra की Electric SUV का सामने आया टीजर, XUV900 हो सकता है नाम, जानें लॉन्च पर क्या है अपडेट

 


क्या JCB भी है शामिल?


हालांकि खबरों पर विश्वास करें तो हरियाणा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां एनजीटी 10 वर्षीय डीजल वाहन प्रतिबंध लागू है। चूंकि यह फोरम ऑन व्हील्स के बारे में है, तो इस पर एक कार वेबसाइट पर व्यक्ति ने पूछा कि क्या किसी को पता है कि जेसीबी मशीनें भी दिल्ली/एनसीआर के 10 साल पुराने एनजीटी डीजल वाहन प्रतिबंध के तहत आती हैं? खैर, देखना होगा कि इस बिल को कब पारित किया जाता है।

Hindi News / Automobile / Car / Vehicle Scrappage Policy से पेरशान होंगे देश के किसान, Haryana सरकार पुराने डीजल वाहनों के बैन पर लेकर आई नया प्रस्ताव, जानें क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.