Ford Ecosport 7.82 लाख रूपए की कीमत से शुरू होने वाली ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। इस कार को हाईवे और सिटी दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता है। कंपनी ने फोर्ड ईकोस्पोर्ट के न्यू जेनरेशन मॉडल को इसी साल लॉन्च किया है। इस कार के व्हील 16 इंच चौड़े हैं, जोकि यह सुनिश्चित करते हैं कि खराब या गड्ढ़ों में इसे आराम से चलाया जा सकता है।जिसकी वजह से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है और नई ईकोस्पोर्ट में 1497 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है।जो 123 bhp और 150nm का टॉर्क जनरेट करता है।माइलेज की बात करें तो ये कार ऐसे रास्तों पर भी 17 किमी का माइलेज आराम से दे देती है।
Renault Duster: पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध रेनो डस्टर को देश की खराब सड़कों पर भी आराम से चलाया जा सकता है। इसके अलावा, इसे मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी बेचा जाता है। रेनो डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm है।इस कार में 1.5 H4K पेट्रोल और 1.5 dCi डीजल का इंजन लगा होता है।पॉवर की बात करें तो ये कार 106 पीएस पेट्रोल और 85 पीएस डीजल में जनरेट करती है।
कीमत- इस कार की शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपए से शुरू होती है। तो इस फ्रेंडशिप इन कारों की मदद से दोस्तों के साथ उठाएं रोड ट्रिप का मजा