ये भी पढ़ें : Budget 2019: विदेशों से इलेक्टि्रक कार पार्ट्स लाना होगा सस्ता, सरकार का बड़ा फैसला आपको मालूम हो कि fiat को दोबारा से खड़ा करने के लिए कंपनी को ब्रांड न्यू कारों को भारत में लॉन्च करना होगा और इसके लिए कंपनी को लेटेस्ट पॉवरट्रेन के मॉडल्स लॉन्च करने होंगे और इसके लिए कंपनी को पहले से मौजूद कारों को डिस्कंटीन्यू करना होगा। अपग्रेड करने के प्रोसेस में कई मिलियन डॉलर्स का खर्चा आएगा। लेकिन भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंपनी के शेयर को देखते हुए fiat इंवेस्टमेंट के लिए तैयार नहीं है।
तीन साल तक फ्री में अनलिमिटेड चार्ज होगी ये कार, 400Km का देती है माइलेज इसके अलावा कंपनी ने अपने डीलर्स से नॉन ABS व्हीक्लस को अप्रैल 2019 से पहले खत्म करने को कहा है । आपको बता दें कि अप्रैल 2019 से भरत में नए सेफ्टी और एमिशन नार्म्स लागू होंगे।