bell-icon-header
कार

मैन्युअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Car Care Tips: कई लोग अक्सर कार ड्राइव करते समय बुरी आदतें अपना लेते हैं और यह ताउम्र उनके साथ रहती है। अगर आप क्लच का यूज सही ढंग से नही करते हैं तो, यह उसको जल्दी खराब कर देगा। आदत के कारण, कई ड्राइवर गियर बदलने के लिए क्लच पेडल को केवल आधा दबाते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि क्लच इंजन और ट्रांसमिशन के बीच एकमात्र कड़ी है। इसे केवल आधा दबाने से क्लच प्लेट आंशिक रूप से अलग हो जाएगी और इससे यह जल्दी खराब हो जाएगी।

Jul 07, 2023 / 12:55 pm

Shivam Shukla

Do not make these mistakes while driving a vehicle with manual gear

Car Care Tips: नई – नई टेक्नोलॉजी आने के बावजूद लोग मैन्युअल गियर वाली गाड़ियों की मांग कम नहीं हो रही है। इसकी वजह ड्राइविंग में मज़ा और दूसरा मैनुअल और ऑटोमैटिक कार के बीच कीमत में बड़ा अंतर। एक मैनुअल कार में, ड्राइवर को गियर लीवर, क्लच और एक्सीलेटर पर बड़ी सावधानी के साथ कंट्रोल रखना पड़ता है। क्या आपको पता है कि एक Manual Car चलाते समय की गईं कुछ गलतियां भारी नुकसान कर सकती हैं। यहां हम आपको मैन्युअल कार चलाने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको कभी भी करनी नहीं चाहिए।

Hindi News / Automobile / Car / मैन्युअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.