कार

इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, जानें सारे ऑप्शन्स

कंपनियां कार की सेल बढ़ाने के लिए कस्टमर्स को तरह-तरह के ऑफर्स देती हैं। अगस्त के महीने में भी कई कारों पर लाखों के ऑफर्स मिल रहे हैं

Aug 06, 2018 / 02:27 pm

Pragati Bajpai

इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, जानें सारे ऑप्शन्स

नई दिल्ली: अपनी फैमिली को कार में बिठाकर घूमने जाने की फीलिंग से बेहतर कोई फीलिंग नहीं होती लेकिन बजट एक ऐसी चीज है कि हर एक का ये सपना भी इतनी आसानी से नहीं पूरा होता।अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं लेकिन नहीं खरीद पाए हैं तो अब ये मौका आपके पास है क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपनी छोटी एंट्री लेवल कारों पर बड़े-बड़े डिस्काउंट दे रही हैं।कौन सी हैं वो कारें जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-
Maruti Suzuki Alto 800

देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto 800 पर कंपनी पूरे 60 हजार की छूट मिल रही है।इसमें से 30हजार का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 30का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।लेकिन अगर आपकी कार 7 साल से ज्यादा पुरानी है तो आपको कार के लिए 20हजार रू ही मिलेंगे।डेटसन रेडीगो और रेनो क्विड को कड़ी टक्कर देने वाली ऑल्टो में 796cc का इंजन लगा है जो 48bhp की पावर देता है।
एक लीटर में 21 किलोमीटर चलेगी ये कार, मात्र 21 हजार के टेकन अमाउंट से कर सकते हैं बुक

 

celerio
maruti celerio

टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देने वाली मारुति सिलेरियो पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और AMT ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा सिलेरियो एक्स क्रॉसओवर पर 50,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
वैगन आर-

इस कार पर टोटल 70 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है।डीलर्स इस कार के CNG वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट, AMT वाले मॉडल पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट और स्टैंडर्ड पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
i20
Hyundai i20-

हैचबैक कारों में हुंडई की i20का काफी दबदबा है।इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से है।शानदार इंटीरियर और डीसेंट फीचर्स वाली ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार पर 45,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहे हैं।

Hindi News / Automobile / Car / इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, जानें सारे ऑप्शन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.