अपने डीलरशिप का विस्तार करने के अलावा, Citroen ने हाल ही में भारत में C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक लॉन्च किया और आने वाले वर्षों में C3 पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने की योजना है। ब्रांड को पहले ही एक मिड-साइज एसयूवी की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, अब C3 के नए 7-सीटर प्रोटोटाइप को रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बाजार में मौजूद C3 की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये तक है। ऐसे में अब इसी कार को 7 सीट के साथ पेश किया जाएगा, तो उम्मीद है कि ये कार बाजार में मुख्य रूप से अर्टिगा को टक्कर देगी।
हालांकि अभी Citroen के आने वाले इस 7-सीटर कार के साइज़ और व्हीलबेस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये दैटसन गो-प्लस का ही मार्केट पोजिशन कवर करेगी। देखने पर लग रहा है , इसका फ्रंट ग्रिल थोड़ा अपडेट किया गया है इसके अलावा फॉग लैंप और हाउजिंग की पोजिशन में भी बदलाव किया गया है। नई सी3 पर बेस्ड होने के नाते ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, इसकी कीमत कम होगी।
मौजूदा Citroen C3 में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा टर्बो वर्जन 109 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो वेरिएंट 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ऐसा संभव है कि 7-सीटर वेरिएंट को ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जा सकता है, और इस कार को कंपनी अगले साल तक बाजार में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। ये देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इसकी कीमत कितना तय करती है।