क्या है क्रूज़ कंट्रोल?
क्रूज़ कंट्रोल लेटेस्ट गाड़ियों में मिलने वाला एक ऐसा स्मार्ट फीचर है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है। इस फीचर का इस्तेमाल कार को कंट्रोल करने के लिए होता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर ही लोग हाईवे पर लॉन्ग ड्राइव के दौरान करते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके एक फिक्स्ड स्पीड पर कार ड्राइव की जा सकती है और वो भी बिना स्पीड पैडल पर पैर रखे। इससे ड्राइवर को लॉन्ग ड्राइव के दौरान सुविधा मिलती है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतरीन होता है।
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट, जापान को छोड़ा पीछे
सही से इस्तेमाल करना है ज़रूरी क्रूज़ कंट्रोल फीचर का सही से इस्तेमाल करना बहुत ही ज़रूरी होता है। ऐसे नहीं करने पर इस फीचर की वजह से खतरा भी हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसी बातों पर जिनका क्रूज़ कंट्रोल फीचर को इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना चाहिए।
1. क्रूज़ कंट्रोल को ऑन करने से पहले अपनी कार की स्पीड लिमिट को एक्सिलरेशन के ज़रिए मैनुअली सेट कारन चाहिए। यह स्पीड लिमिट बहुत ज़्यादा नहीं होनी चाहिए, जिससे सेफ ड्राइव हो सके।
2. सड़क पर पूरा ध्यान रखें।
3. ज़्यादा भीड़भाड़ वाली सड़क पर इस फीचर एक इस्तेमाल न करें।
4. ज़ोर से ब्रेक लगाने पर यह फीचर ऑफ हो जाता है। ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति में ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. क्रूज़ कंट्रोल का इस्तेमाल करते हुए लापरवाही न बरते।