scriptBirthday spl : Porsche चलाने वाला ये कार रेसर इस बेहद सस्ती कार का है दीवाना | Birthday spl : Narain Karthikeyan drives Porsche 911 gt3 | Patrika News
कार

Birthday spl : Porsche चलाने वाला ये कार रेसर इस बेहद सस्ती कार का है दीवाना

नारायण ट्रैक ओरियेंटेड रोड कार Porsche 911 GT3 चलाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नारायण ने अपनी ड्राइविंग की शुरूआत

Jan 14, 2019 / 09:18 am

Pragati Bajpai

porsche 911 gt3

Birthday spl : Porsche चलाने वाला ये कार रेसर इस बेहद सस्ती कार का है दीवाना

नई दिल्ली: नारायण कार्तिकेयन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है । भारत के पहले Formula 1 रेसर नारायण कार्तिकेयन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिलहाल नारायण ट्रैक ओरियेंटेड रोड कार Porsche 911 GT3 चलाते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि नारायण ने अपनी ड्राइविंग की शुरूआत किसी आम टीनएजर की तरह की थी। नारायण अपने कॉलेज के दिनों में Maruti 800 चलाया करते थे। एक मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में उन्होने स्वीकार किया कि Maruti 800 को चलाने में जो मजा था वो अलग ही था। खैर अब मारुति 800 की जगह मार्केट में ऑल्टो आ चुकी है । तो चलिए आपको बताते है कार्तिकेयन के कलेक्शन में लेटेस्ट एडीशन Porsche 911 GT3 के बारे में कुछ बातें

car insurance से जुड़ी ये बातें जानना है बेहद जरूरी, कितनी बातें जानते हैं आप

पॉवर और स्पेसीफिकेशन-

पोर्शे ने अपनी इस कार में 4 लीटर का इंजन दिया है, जो कि 500पीएस का पावर और 460 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। नई 911 जीटी3 सुपरकार का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरियंट महज 3.8 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। जबकि ऑटोमैटिक वैरियंट यह स्पीड 3.2 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। यह कार अधिकतम 318 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
Birthday Spl: Ford और Jaguar छोड़ इस कार में सफर करती है प्रियंका गांधी, जानें क्या है इसमें खास

कीमत- कीमत की बात करें तो इस कार की एक्सक्लूसिव शो रूम कीमत 2.31 करोड़ रुपये है । आपको मालूम हो कि कार्तिकेयन ने ये कार फरवरी फरवरी 2018 में खरीदी है।

Hindi News / Automobile / Car / Birthday spl : Porsche चलाने वाला ये कार रेसर इस बेहद सस्ती कार का है दीवाना

ट्रेंडिंग वीडियो