कार

6 फरवरी से Auto Expo 2020 की शुरुआत, इन कारों पर रहेंगी निगाहें

ऑटोमोबाइल जगत में ऑटो एक्सपो को लेकर हमेशा उत्साह देखा जाता है। 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो बेहद खास होने वाला है। दरअसल ये शो एक नहीं बल्कि जगहों पर आयोजित होगा।

Jul 31, 2019 / 04:49 pm

Pragati Bajpai

1/4

H2X का स्मॉल वर्जन- जेनेवा मोटर शो में इस छोटी एसयूवी के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। इसका प्रॉडक्शन रेडी वेरियंट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

2/4

hyundai creta new- फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में नई ह्यूंदै क्रेटा का भी इंतजार रहेगा। इसे भारत में इस कार का debut कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

3/4

Electric wagon r- ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वैगन आर भी पेश हो सकती है। इस कार का हमारे देश में लंबे समय से इंतजार हो रहा है।

4/4

honda city- इस इवेंट में होंडा अपनी पॉप्युलर सेडान सिटी को नए अवतार में उतार सकता है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

इसके अलावा महिंद्रा भी अपनी तीन कारों को इस ऑटो शो में पेश कर सकता है और उम्मीद है कि टोयोटा भी मारुति के साथ हुए समझौते के बाद आने वाली गाड़ियों को इस ऑटो शो में पेश करेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / 6 फरवरी से Auto Expo 2020 की शुरुआत, इन कारों पर रहेंगी निगाहें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.