टॉप स्पेक में क्या मिले बदलाव
किगर के रेंज-टॉपिंग वैरिएंट RXZ वेरिएंट को अब मिस्ट्री ब्लैक रूफ व मेटल मस्टर्ड के नए डुअल-टोन रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है, बता दें, यह नई पेंट स्कीम पहले ही Renault Kwid और Triber पर अपनी शुरुआत कर चुकी है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड वर्जन सहित किगर के सभी वेरिएंट अब स्टैंडर्ड तौर पर PM2.5 एयर प्यूरीफायर के साथ आएंगे। हालांकि टॉप-स्पेक वेरिएंट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल को भी जोड़ा गया है।
क्रोम का किया एक्सटीरियर में इस्तेमाल
इसके साथ ही किगर के टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट के फ्रंट में डोर पैनल के निचले हिस्से पर ‘टर्बो’ डिकल्स का बैज, फ्रंट बंपर के नीचे सिल्वर स्किड प्लेट और Boot Lid के निचले किनारे पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है, वहीं टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पर लाल रंग के व्हील हब कैप भी मिलेंगे। अंदर की तरफ, रेनॉल्ट किगर अब कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ अपडेटेड क्विल्टेड एम्बॉस अपहोल्स्ट्री के साथ आती है, और इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के डैशबोर्ड में लाल रंग के एक्सेंट भी शामिल किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : दमदार पॉवर के साथ गर्दा उड़ाने आ रही है Royal Enfield की नई बाइक, जबरदस्त डिजाइन के साथ टेस्टिंग पर दिखी झलक
इंजन में नहीं मिला कोई बदलाव
Renault Kiger सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट SUV को बीते साल लॉन्च किया गया था। Kiger दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – एक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। इन इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी और CVT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। बता दें, कि कंपनी ने इंजन और पॉवर में कोई बदलाव नहीं किए हैं।