बिना इंटरनेट के काम करेगा आधार
यह पिक्चर उन लोगों के लिए है जो स्मार्टफोन या इंटरनेट यूज नहीं करते हैं। या आप ऐसी जगह चले जाएं जहां पर इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। ऐसे लोगों के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल एक एसएमएस यानी बिना इंटरनेट के आधार से काम आसानी से किया जा सकता। तो आइए जानते हैं UIDAI के नए फीचर के बारे में, जो लोगों के लिए यह कितनी सुविधाजनक हैं। इसका किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।
Aadhaar Card Update : आपके आधार कार्ड में है ये गलतियां, घर बैठे ऐसे करें ठीक
एक एसएमएस से कई सेवाओं का उपयोग
Aadhar के इस नए फीचर से यूजर्स आधार कार्ड से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग सहित कई सेवाओं का उपयोग कर सकते है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजने के बाद आने वाले निर्देशों को पालन करना होगा।
Aadhaar Card: आधार कार्ड धारक जल्द कर लें यह काम, नहीं तो देना होगा भारी जुर्माना
आधार को ऐसे करें लॉक
— सबसे पहले SMS में TEXT में जाकर 1947 पर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालकर भेजे।
— इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंक का ओटीपी मिलेगा।
— ओटीपी मिलने के बाद 1947 पर LOCKUID-आधार के अंतिम चार डिजिट-ओटीपी लिखकर दोबारा मैसेज भेजना होगा।
— इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।