बीते वर्ष 65 कंपनियों ने आईपीओ से 1.35 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। इस साल तीसरे महीने में करीब 8 नए आईपीओ आने वाले हैं, जो बताते हैं कि इस वर्ष भी आईपीओ से कमाई की अच्छी संभावना बनी हुई है। आप भी आईपीओ में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं तो कंपनियों के पब्लिक ऑफर के जरिये अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें – जल्दी करें! इन दो कामों को करने की लास्ट डेट है 28 फरवरी, समय पर कर लेंगे तो फायदा होगा
मार्च में एलआईसी के अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड, बायजू, ओला सहित कई कंपनियां अपना IPO ला रही हैं। आइए इन IPO पर डालते हैं एक नजर।
एलआईसी (LIC IPO)
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का IPO 11 मार्च को आ रहा है> सरकार इसमें अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाह रही है। इससे 60 हजार से 90 हजार करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है।
ओयो (OYO IPO)
ओयो रूम्स और होटल्स भी मार्च में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी को उम्मीद है कि वो आईपीओ के जरिए करीब 8,430 करोड़ रुपए जुटा पाएगी। बता दें कि OYO IPO 7,000 करोड़ रुपए तक के नए इश्यू और 1,430 करोड़ रुपए तक की बिक्री की पेशकश करेगा।
ओयो रूम्स और होटल्स भी मार्च में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी को उम्मीद है कि वो आईपीओ के जरिए करीब 8,430 करोड़ रुपए जुटा पाएगी। बता दें कि OYO IPO 7,000 करोड़ रुपए तक के नए इश्यू और 1,430 करोड़ रुपए तक की बिक्री की पेशकश करेगा।
ओला (OLA IPO)
कैब प्रोवाइडर ओला कंपनी भी मार्च में अपना आईपीओ ला रही है। ओला को आईपीओ से 15,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ कंपनी के अन्य निवेशकों जैसे सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू कैपिटल को अपने शेयर बेचने या शेयरधारकों के फंड का भुगतान करने के लिए बाहर निकलने में मदद करेगा।
डेल्हीवरी (Delhivery IPO)
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) भी मार्च में आईपीओ लाने की तैयारी में है। इससे कंपनी 7,460 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के साथ 5,000 करोड़ रुपए तक के शेयरों के नए इश्यू पेश करेगी।
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) भी मार्च में आईपीओ लाने की तैयारी में है। इससे कंपनी 7,460 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल के साथ 5,000 करोड़ रुपए तक के शेयरों के नए इश्यू पेश करेगी।
बायजूस (BYJU’S IPO)
स्टार्टअप कंपनी बायजूस भी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4 से 6 अरब डॉलर के बीच फंड जुटाने की उम्मीद कर रही है।
एनएसई (NSE IPO)
देश का सबसे बड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) भी IPO के जरिए कमाने की तैयारी कर रहा है। एनएसई को आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है।
फार्मेसी (PHARMEASY IPO)
आने वाले आईपीओ की लाइन में फार्मास्यूटिकल कंपनी फार्मेसी भी है। मार्च में फार्मेसी भी आईपीओ के जरिए 6,250 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है।
देश का सबसे बड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) भी IPO के जरिए कमाने की तैयारी कर रहा है। एनएसई को आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है।
फार्मेसी (PHARMEASY IPO)
आने वाले आईपीओ की लाइन में फार्मास्यूटिकल कंपनी फार्मेसी भी है। मार्च में फार्मेसी भी आईपीओ के जरिए 6,250 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है।
एसबीआई (SBI MUTUAL FUND IPO)
देश के सरकारी बैंक एसबीआई ( SBI ) अपनी म्यूचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाने वाली है। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक अपनी म्यूचुअल फंड इकाई में 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहता है।
यह भी पढ़ें – Zomato, Paytm, Nykaa समेत इन नए शेयरों का हाल बेहाल, जानिए रिकॉर्ड गिरावट की वजह
देश के सरकारी बैंक एसबीआई ( SBI ) अपनी म्यूचुअल फंड इकाई में हिस्सेदारी बेचने के लिए IPO लाने वाली है। बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक अपनी म्यूचुअल फंड इकाई में 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहता है।
यह भी पढ़ें – Zomato, Paytm, Nykaa समेत इन नए शेयरों का हाल बेहाल, जानिए रिकॉर्ड गिरावट की वजह