यूआईएडीआई (UIDAI) के अनुसार इसकी आधार-पैन/ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है। यह एक प्रमाणीकरण-आधारित सुविधा है। बीते सप्ताह कई चरण में सिस्टम में एक जरूरी सुरक्षा अपग्रेडेशन चल रहा था। इस कारण कुछ नामांकन/अपडेट केंद्रों पर केवल नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा सुविधा (Mobile update Service facility) में रुकावट की सूचना मिली थी। मगर अब अपग्रेडेशन के बाद सब ठीक तरह से काम कर रहा है।
यूआईडीएआई के अनुसार भले ही सिस्टम अब सुचारू और स्थिर हो गया है। इसके बावजूद यह निगरानी करी जा रही है कि लोगों को कोई समस्या न हो। ध्यान देने वाली बात है कि 20 अगस्त 2021 को अपग्रेडेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद से बीते 9 दिनों में 51 लाख से अधिक लोगों ने नामांकन किया है।