Twitter में क्या हो सकता है अगला बड़ा बदलाव?
एलन के ट्विटर के टेकओवर करने के बाद से अब तक एलन ने इसमें कई बदलाव किए हैं। कंपनी के वर्कर्स लेआउट से लेकर वर्क कल्चर तक को पूरी तरह से बदला दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। आगे ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव किया जा सकता है। यह बदलाव अमरीका (United States Of America) के कैलिफोर्निया (California) राज्य के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर्स से जुड़ा है।
हेडक्वार्टर्स हो सकता है शिफ्ट
जब से ट्विटर की शुरुआत हुई है, तभी से कंपनी का हेडक्वार्टर्स सैन फ्रांसिस्को में है। पर एलन के टेकओवर के बाद से कंपनी के हेडक्वार्टस की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। कंपनी ने इसका किराया देना बंद कर दिया। इसमें कई बेडरूम्स बना दिए गए। इसके स्ट्रक्चर में भी कई बदलाव किए जा चुके हैं। आने वाले समय में इसमें एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है और वो है कंपनी के हेडक्वार्टस को सैन फ्रांसिस्को से शिफ्ट करना। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एलन ने इस बात का हिंट भी दिया।