मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों की बैठक में बताया है कि बोर्ड एलोन मस्क के ऑफर की समीक्षा कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की दुविधा को दूर करते हुए बोला कि आप लोग निश्चिंत होकर अपना काम करते रहिए। एलोन मस्क के इस ऑफर से कंपनी बंधक नहीं हो गई है।
कर्मचारियों के थे कई सवाल
मीडिया सूत्रों के मुताबिक एलोन मस्क के ऑफर के बाद कर्मचारियों के द्वारा कई सवाल किए जा रहे थे, जिस पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों की बैठक करके पहले उन्हें काम पर ध्यान देने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद सीईओ ने कर्मचारियों को बताया कि बोर्ड मस्क के ऑफर की समीक्षा कर रहा है। गौरतलब है कि एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 43 अरब डॉलर का ऑफर भी दे दिया है।