कारोबार

Silver Rate Today (23 December 2021), Silver Price Today in India : चांदी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में सिल्वर के नए रेट

Silver Rate Today: 23 दिसंबर 2021 की सुबह चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं। सप्ताह के चौथे दिन चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को 61,900 रुपए प्रति किलो के साथ देश में सिल्वर का रेट खुला, जो बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रहा।

Dec 23, 2021 / 08:36 am

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। Silver Rate Today (23 December 2021) : देश में 23 दिसंबर को चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। Silver Price Today (23 December 2021): सप्ताह के चौथे दिन यानि गुरुवार को चांदी का रेट 61,900 रुपए प्रति किलो के साथ खुला। जो बीते दिन के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ खुला। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6,190 रहा जबकि 10 ग्राम 619 रुपए, 8 ग्राम सिल्वर की कीमत 495.20 रुपए और 1 ग्राम चांदी की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।

बीते दिन की तुलना में चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिला, सिल्वर के रेट में ये बढ़ोतरी निश्चित रूप से खरीदारों के लिए थोड़ा मायूस करने वाली है। देश के कुछ प्रमुख शहरों में भी चांदी की कीमतों में 23 दिसंबर को बदलाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today : महंगा हुआ सोना, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, चेक करें लेटेस्ट रेट्स


देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 61,900 रुपए के साथ खुला। यह बीते दिन की कीमत के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा दर्ज किया गया। बुधवार को चांदी का भाव 61400 रुपए था। वहीं 100 ग्राम चांदी के दाम की बात करें तो 6190, जबकि 10 ग्राम का रेट 619 रुपए, 8 ग्राम का रेट 495.20 रुपए औऱ 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को चांदी का प्रति किलो का रेट 61,900 रुपए के साथ खुला। इसमें बीते दिन के सिल्वर रेट 61,400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए की तेजी दर्ज की गई। वहीं 100 ग्राम चांदी का भाव 6,190 रुपए रहा जो बीते दिन के भाव के मुकाबले 50 रुपए ज्यादा रहा। जबकि 10 ग्राम का रेट 619 रुपए दर्ज किया गया, 8 ग्राम का रेट 495.20 रुपए के साथ खुला। वहीं 1 ग्राम सिल्वर की कीमत 61.90 रुपए दर्ज की गई है।

चेन्नई में सप्ताह के चौथे दिन चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को प्रति किलो चांदी का रेट 65,800 रुपए दर्ज किया गया, जो बीते दिन के भाव 65200 रुपए के मुकाबले 600 रुपए की तेजी के साथ खुला। इसी तरह 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6580 रुपए रहा जो बीते दिन के रेट 6520 रुपए के मुकाबले 60 रुपए ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं 10 ग्राम का भाव 658 रुपए रहा जो बीते दिन 652 रुपए के साथ खुला था। इसी तरह 8 ग्राम का रेट 526.40 रुपए के साथ खुला जो बीते दिन 521.66 रुपए था। वहीं 1 ग्राम चांदी की कीमत 65.80 रुपए रही जो बीते दिन 65.20 रुपए थी। यानी 60 पैसे की तेजी दर्ज की गई।

कोलकाता में भी चांदी के भाव में गुरुवार को बदलाव देखने को मिला। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61,900 रुपए दर्ज की गई जो बीते दिन के रेट 61400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ दर्ज किया गया। वहीं 100 ग्राम चांदी का रेट 6,190 रुपए रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के मुकाबले 5 रुपए ज्यादा रहा। 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन के भाव से 4 रुपए ज्यादा रहा। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए के साथ खुला।

जयपुर में भी चांदी के दामों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 61900 रुपए रही, जो बीते दिन की कीमत 61,400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रही। वहीं 100 ग्राम सिल्वर का रेट 6,190 रुपए रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जो बीते दिन के भाव के मुकाबले 4 रुपए ज्यादा दर्ज की गई। वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।

अहमदाबाद में भी चांदी के दामों में गुरुवार 23 दिसंबर को कीमतों में बदलाव देखने को मिला। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत 61400 रुपए के मुकाबले 500 रुपए तेजी के साथ खुला। वहीं 100 ग्राम सिल्वर का 6,190 रुपए रेट रहा। जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के दाम के मुकाबले 5 रुपए ज्यादा है। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही जबकि 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।
यह भी पढ़ेँः Gold Silver Price Today : सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव

साइबर सिटी बेंगलुरु में भी चांदी के दाम में भी गुरुवार 23 दिसंबर को अंतर देखने को मिला। यहां 1 किलो सिल्वर का रेट 61,900 रुपए रहा जो बीते दिन की कीमत के मुकाबले 500 रुपए ज्यादा रहा। वहीं 100 ग्राम चांदी का भाव 6,190 रुपए रहा, जबकि 10 ग्राम की कीमत 619 रुपए रही जो बीते दिन के कीमतों के मुकाबले 5 रुपए महंगी रही। इसी तरह 8 ग्राम चांदी 495.20 रुपए रही, वहीं 1 ग्राम सिल्वर का रेट 61.90 रुपए रहा।

Hindi News / Business / Silver Rate Today (23 December 2021), Silver Price Today in India : चांदी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में सिल्वर के नए रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.