बाजार में मुख्य घटनाक्रम (Share Market Today)
आज के दिन निफ्टी पर दिसंबर सीरीज का आगाज हो रहा है। इस दौरान BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart समेत 45 नए शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में जोड़े गए हैं, जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। सुबह के समय GIFT निफ्टी सपाट स्थिति में 24,100 पर था, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कुछ हलचल देखने को मिली, जहां निक्केई में 350 अंकों की गिरावट रही।FIIs की बड़ी बिकवाली और घरेलू फंड्स की खरीदारी
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market Today) ने भारी उतार-चढ़ाव देखा। FIIs ने कैश सेगमेंट में ₹11,756 करोड़ की बिकवाली की, वहीं इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹6,300 करोड़ से अधिक की निकासी की। दूसरी ओर, घरेलू फंड्स ने ₹8,700 करोड़ की खरीदारी की। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि घरेलू निवेशकों का विश्वास अभी भी बाजार (Share Market Today) में बना हुआ है, जो बाजार को संतुलित बनाए रखने में मदद कर रहा है।अहम ट्रिगर्स जो बाजार को प्रभावित करेंगे
FIIs की भारी बिकवाली: कैश और फ्यूचर्स सेगमेंट में ₹18,109 करोड़ की निकासी ने बाजार पर दबाव बनाया।अमेरिकी बाजार का असर: थैंक्सगिविंग डे की छुट्टी के चलते अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद रहे और आज आधे दिन के लिए खुलेंगे। इसका सीधा प्रभाव भारतीय बाजार की दिशा पर पड़ेगा।
45 नए शेयरों की एंट्री: BSE और Zomato समेत 45 नए शेयरों का F&O में शामिल होना बाजार में तरलता बढ़ा सकता है।
GDP डेटा: दूसरी तिमाही (Q2) के GDP के आंकड़े आज जारी होंगे। अनुमान है कि GDP वृद्धि दर 6.5% रह सकती है।